क्या भारत में बंद होगा WhatsApp? दिल्ली हाईकोर्ट में कंपनी ने दी चेतावनी

सोशल सोशल मीडिया पर प्राइवेसी और पर्सनल जानकारी की सेफ्टी को लेकर चर्चा चलती रहती है.

रूल्स 2021 को मेटा की कंपनी व्हाट्सऐप ने चुनौती दी है. बता दें IT के एक नियम के अनुसार मैसेज ट्रेस करने और मैसेज भेजने वालों की पहचान करने की बात की गई है.

जिसका व्हाट्सऐप विरोध कर रहा है. कंपनी ने कहा कि इससे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टूट जाएगा. बता दें, 25 फरवरी 2021 को  केंद्र सरकार ने 2021 Information Technology का ऐलान किया था. इसमें कहा गया था कि WhatsApp, Facebook, Twitter(X) और Instagram जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स को भी इसका पालन करना होगा. 

व्हाट्सएप ने दिया तर्क

वहीं WhatsApp की ओर से वकील तेजस कारिया ने कहा कि भारत में  व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं.

हमारे तरफ से गोपनीयता सुविधाओं देने के कारण ही लोग इसे इतना पसंद करते हैं अगर हमें एन्क्रिप्शन (Encryption)  तोड़ने के लिए कहा गया तो वॉट्सऐप भारत से बाहर चला जाएगा.

ऐसा कोई नियम दुनिया में नहीं है. यहां तक ब्राज़ील में भी नहीं. हमें पूरी चेन इसके लिए रखनी होगी और हमें पता नहीं कब कौन से मैसेज को डिक्रिप्ट करने को  कह दिया जाए.

जिसके वजह से लाखों-करोड़ों मैसेज को हमे कई सालों तक स्टोर करना होगा. वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी.

आए दिन सोशल सोशल मीडिया पर प्राइवेसी और पर्सनल जानकारी की सेफ्टी को लेकर चर्चा चलती रहती है. अब इसको लेकर मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने साफ तौर से कह दिया है कि अगर उसे एन्क्रिप्शन (Encryption) हटाने को कहा गया तो वह भारत छोड़ देगा.